ब्लॉगिंग किस टॉपिक पर स्टार्ट करें (20+ Hindi Blog Ideas)

अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि किन टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाकर जल्दी कामयाब हो सकते हैं तो हमने आपको नीचे बहुत सारे टॉपिक बताएं हैं आप इनमें से किसी पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं या इन Blog Ideas को देखकर Inspire हो सकते हैं नया ब्लॉग बनाने के लिए, लेकिन मैं आपको बता दूं शुरू करने से पहले आप उन्हीं टॉपिक पर ब्लॉक बनाए जिनमें आपका इंटरेस्ट हो, जिनके बारे में आपको पढ़ना पसंद हो, जिनके बारे में आप अच्छे से अपनी नॉलेज शेयर कर सकते हो लोगों तक या फिर जिसके बारे में लोगों को पढ़ने में इंटरेस्ट हो।

यूट्यूब पर बहुत सारे यूट्यूब चैनल ने आपको यह सलाह दी होगी कि आप ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर एक ब्लॉग बनाले पर जो पहली बार ब्लॉग शुरू कर रहे हैं मैं उन्हें यह सलाह नहीं दूंगा कि वह इन टॉपिक पर काम करें क्योंकि यहां पर पहले से ही बहुत प्रोफेशनल ब्लॉगर है और बहुत ही ज्यादा कॉन्पिटिशन है और इसी वजह से यहां रुपए कमाने में आपको बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा मैं चाहता हूं आप जल्द से जल्द रुपए कमाओ और उन टॉपिक्स पर लिखो जिस पर कंपटीशन कम है तो चलिए जानते हैं उन टॉपिक्स को जिन पर कंपटीशन कम है।

Pet Blog

जैसा कि आप सभी देख रहे हैं धीरे-धीरे हिंदुस्तान के अंदर पालतू जानवरों को रखने का ट्रेंड बढ़ रहा है ऐसे में अगर आपके पास एक पालतू कुत्ता या बिल्ली है तो आप उसके ऊपर बड़ी आसानी से ब्लॉग बनाकर काम कर सकते हैं।

कुछ टॉपिक जिन पर आप लिख सकते हैं जैसे कि अपने कुत्ते को कैसे टाइम पर नहलाएं, अपने पालतू जानवर को किस समय नहलाएं, अपने पालतू जानवर के वैक्सीनेशन के बारे में या फिर अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली की डाइट के बारे में बहुत सारे ऐसे टॉपिक है जिनके बारे में आप लिख कर अपना एक Pet Blog स्टार्ट कर सकते हैं।

Puja Blog

जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे हिंदुस्तान में कितने धार्मिक लोग हैं जो अक्सर गूगल पर भगवान या फिर भगवान की पूजा से संबंधित बहुत सारी चीजें खोजते रहते हैं। आप एक अपना पूजा ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो जिसमें आप यह बता सकते हो जैसे दिवाली पूजा कैसे करें, लक्ष्मी भगवान के मंत्र के बारे में, गणेश पूजा कैसे करें, शिव भगवान के मंत्र, इसी तरह आप बहुत सारे लेख लिख सकते हो और आपको यह भी बता दूं यहां पर कॉन्पिटिशन बहुत कम मिलेगा आपको।

Excel Tutorials Blog

MS Excel ऐसी चीज है जिसे जितना सीखो कम है और आईटी कॉमर्स फील्ड में हर इंसान को आनी चाहिए पर इसका कोई सिंपल हिंदी भाषा में समझाने वाला ब्लॉग नहीं है इस वक्त इंटरनेट पर, Excel Tutorials Blog पर आप काम कर कर अच्छा ट्रैफिक जनरेट कर सकते हो और एक अच्छी इनकम कर सकते हो क्योंकि एम एस एक्सेल की बहुत डिमांड रहती है जैसे कि एक्सेल के ट्रिक, फार्मूला और चार्ट इत्यादि।

Travel Blog

ट्रैवल एक ऐसा टॉपिक है जिस पर इंडिया में अभी तक बहुत कम हिंदी भाषा में ब्लॉग है और कंपटीशन भी बहुत कम है आप इस ब्लॉग में लिख सकते हैं जैसे कि दिल्ली में घूमने की जगह, राजस्थान में घूमने की जगह, पटना में घूमने की जगह, कम बजट में कैसे घूमे इत्यादि।

Career Blog

हालांकि कैरियर ब्लॉग में कंपटीशन है पर उतना भी नहीं है इसलिए मैं आपको कैरियर ब्लॉग बनाने की सलाह देता हूं जहां आप यह लिख सकते हैं कि पायलट कैसे बने, डॉक्टर कैसे बने, चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने, इंजीनियर कैसे बने, ऐसे हर कैरियर के ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Agriculture Blog

हिंदुस्तान एक कृषि प्रधान देश है पर आपको यह पता ही होगा कि एग्रीकल्चर के ऊपर बहुत कम ब्लॉग है या फिर मैं यह कहूं कि ना के बराबर हिंदी भाषा में समझाने वाले ब्लॉग है आप खेतीबाड़ी से जुड़ा एक ब्लॉग बना अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप उस ब्लॉग में लिख सकते हैं जैसे की खेती कैसे करें, आधुनिक खेती करने के उपाय, कौन सा खाद सही रहता है, बड़े टमाटर कैसे उगाए, गन्ने की खेती कैसे करें, इत्यादि।

अगर आपको अपने ब्लॉग से जल्द से जल्द पैसा कमाना है तो आपको ट्रेंडिंग चीजों के बारे में लिखना होगा जो भी न्यूज़ ट्रेंडिंग या वायरल हो रही है उसके बारे में आप आर्टिकल लिखकर अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं और उससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Sports Blog

अगर आपकी खेलों में रूचि है तो आप अपना एक स्पोर्ट्स ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं उसमें आप क्रिकेट के अपडेट्स, कबड्डी, फुटबॉल, आईपीएल के बारे में, कौन सा प्लेयर कितने में खरीदा गया, कबड्डी के बारे में, इंडियन सुपर लीग के बारे में, इंडियन प्लेयर्स और उनकी पत्नियों के बारे में लिख सकते हो यह सब लोग बहुत देखते हैं।

Gift Idea Blog

गिफ्ट आइडिया के ब्लॉग में आप लिख सकते हो जन्मदिन पर क्या तोहफा दे, टीचर डे पर टीचर को क्या तोहफा दे. वेडिंग और एनिवर्सरी पर क्या तोहफा दे, रिटायरमेंट पर क्या तोहफा दे, प्रमोशन पार्टी पर क्या तोहफा दे, इत्यादि।

Money Saving Blog

मनी सेविंग ब्लॉग बनाकर आप लोगों को यह जानकारी दे सकते हो जैसे कि कम रुपए में कैसे गुजारा करें या फिर कैसे रहे, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रुपए कैसे बचाएं, टैक्स को कैसे कम करें, कोई ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल या फिर कोई ऑफर चल रहा है तो उसके बारे में अपने ब्लॉग पर जानकारी दें, क्रेडिट कार्ड से कैसे रुपए बचाए, ट्रैवल करते वक्त कम रुपए कैसे खर्च करें, महंगे प्रोडक्ट्स यानी जो महंगी वस्तुएं होती है उन्हें सस्ते में कैसे खरीदें, इत्यादि आप अपने इस ब्लॉग पर बता सकते हो और अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट कर सकते हो जिससे आप अच्छा खासा रुपया कमा सकते हो और आपको बता दूं हिंदी भाषा में आपको इस टॉपिक पर कंपटीशन भी बहुत कम मिलेगा।

Indian Laws Blog

अगर आप Law Background से है तो आपके लिए सबसे बढ़िया यह टॉपिक रहेगा जहां आप कानून के नियम को सरल शब्दों में समझाएंगे जैसे कि कंजूमर अपनी शिकायत कैसे करें, ऑनलाइन हैरेसमेंट की शिकायत कैसे करें, प्रॉपर्टी लेते वक्त किन कानूनों का ध्यान रखें, ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत कैसे करें इत्यादि।

Current Affairs & General Knowledge Blog

आजकल हर एग्जाम में करंट अफेयर्स या जनरल नॉलेज तो पूछा ही जाता है अगर आप इंटरव्यू देने जाते हो तो वहां भी आप से करंट अफेयर्स के पर्सन किए जाते हैं ऐसे में आप एक जी.के ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक कम टाइम में ला सकते हैं इस पर आप कोई भी शो के प्रश्न उत्तर डाल सकते हो जैसे कि आपका केबीसी हो गया आपके KBC के दौरान पूछे गए प्रश्न को भी अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक कम समय में ला सकते हैं जिससे आप की अच्छी खासी कमाई होगी।

Politics News Blog

जिनकी राजनीति में रुचि है उनके लिए यह सही ब्लॉग रहेगा आप रोज जो भी बड़े समाचार आ रहे हैं उनके ऊपर आप पूरी जानकारी डिटेल में अपने ब्लॉग पर डालें आपको कम समय में ही भर भर के ट्रैफिक आने लगेगा जिससे आप की अच्छी खासी कमाई होगी।

Business Ideas Blog

बिजनेस एक ऐसा टॉपिक है जिसे आज हर तीसरा इंसान इंडिया के अंदर करना चाहता है आप बिजनेस के ऊपर अपना एक ब्लॉक बनाकर उसमें अलग-अलग तरह के बिजनेस स्टार्ट करने का पूरा प्रोसेस, बिजनेस को कैसे बढ़ाएं, बिजनेस कार्ड कहां से बनवाएं, बिजनेस सेटअप करने में कितना खर्चा आएगा, ऑफिस सेट अप कैसे करें, इत्यादि आप अपने इस ब्लॉग पर बता सकते हैं।

Foreign Education Blog

आप इस ब्लॉग में विदेश से पढ़ाई कैसे करें, यूनिवर्सिटी के लिए कब और कैसे अप्लाई करें, क्या पूरा प्रोसीजर है, नए फॉर्म्स के अपडेट्स के बारे में, कौन सी अच्छी यूनिवर्सिटी है और किस कोर्स के लिए है, इत्यादि यह सब आप अपने ब्लॉग में लिख सकते हो।

Internet Stars Blog

जो लोग इंस्टाग्राम पर फेमस है, जो लोग यूट्यूब पर फेमस है, या जो लोग इंटरनेट के माध्यम से फेमस हुए हैं आप उनके ऊपर अपने इस ब्लॉग में लिख सकते हो आपको देश और विदेश के हजारों लोग मिल जाएंगे जिनके बारे में आप लिखेंगे जैसे कि उनके फ्यूचर प्लान उनसे जुड़ी हुई खबरें जिनको लोग बहुत ज्यादा गूगल पर सर्च करते हैं जिससे आपको भरकर ट्रैफिक आएगा और अगर आपको ट्रैफिक आएगा तो आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।

Government Scheme Information Blog

आपको इसमें सरकार की जो भी नई नई योजनाएं आ रही है उनके बारे में आपको डिटेल में जानकारी लिखनी होगी तभी आपका यह ब्लॉग आगे जाकर सक्सेस होगा क्योंकि अब सरकारी योजनाओं के टॉपिक में कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है पर आप अभी भी इस टॉपिक में बहुत कुछ कर सकते हैं।

Local Area Blog

इस ब्लॉग में आप अपने सिटी या स्टेट के ऊपर लिखेंगे जैसे कि वहां पर घूमने की जगह वहां के लोकल समाचार जो कि बड़े-बड़े समाचार चैनल कवर नहीं करते जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के चांसेस बहुत ज्यादा है।

Job Vacancies Blog

इस ब्लॉग में आप सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के वैकेंसी के बारे में लिखेंगे और उनसे जुड़ी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देंगे आपको जैसे कि पता ही होगा हमारे हिंदुस्तान में कितने बेरोजगार हैं जो रोज इंटरनेट पर जॉब सर्च करते हैं और अप्लाई करते हैं आप जॉब वैकेंसी के ऊपर ब्लॉग बना कर जल्दी सक्सेस पा सकते हैं।

Leave a Comment